Showing posts with label Hindi Urdu Poetry. Show all posts
Showing posts with label Hindi Urdu Poetry. Show all posts
बस एक लम्हे का झगड़ा था
दर-ओ-दीवार पे ऐसे छनाके से गिरी आवाज़
जैसे काँच गिरता है
हर एक शय में गई
उड़ती हुई, चलती हुई, किरचें
नज़र में, बात में, लहजे में,
सोच और साँस के अन्दर
लहू होना था इक रिश्ते का
सो वो हो गया उस दिन
उसी आवाज़ के टुकड़े उठा के फर्श से उस शब
किसी ने काट ली नब्जें
न की आवाज़ तक कुछ भी
कि कोई जाग न जाए
बस एक लम्हे का झगड़ा था
दर-ओ-दीवार पे ऐसे छनाके से गिरी आवाज़
जैसे काँच गिरता है
हर एक शय में गई
उड़ती हुई, चलती हुई, किरचें
नज़र में, बात में, लहजे में,
सोच और साँस के अन्दर
लहू होना था इक रिश्ते का
सो वो हो गया उस दिन
उसी आवाज़ के टुकड़े उठा के फर्श से उस शब
किसी ने काट ली नब्जें
न की आवाज़ तक कुछ भी
कि कोई जाग न जाए
बस एक लम्हे का झगड़ा था
मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था
कि वो रोक लेगी मना लेगी मुझ को
हवाओं में लहराता आता था दामन
कि दामन पकड़ कर बिठा लेगी मुझको
कदम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे
कि आवाज़ देकर बुला लेगी मुझ को
मगर उसने रोका,
न उसने मनाया
न दामन ही पकड़ा
न मुझको बिठाया
न आवाज़ ही दी
न वापस बुलाया
मैं अहिस्ता अहिस्ता बढता ही आया
यहाँ तक कि उस से जुदा हो गया मैं
जुदा हो गया मैं , जुदा हो गया मैं...
कैफी आज़मी.
कि वो रोक लेगी मना लेगी मुझ को
हवाओं में लहराता आता था दामन
कि दामन पकड़ कर बिठा लेगी मुझको
कदम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे
कि आवाज़ देकर बुला लेगी मुझ को
मगर उसने रोका,
न उसने मनाया
न दामन ही पकड़ा
न मुझको बिठाया
न आवाज़ ही दी
न वापस बुलाया
मैं अहिस्ता अहिस्ता बढता ही आया
यहाँ तक कि उस से जुदा हो गया मैं
जुदा हो गया मैं , जुदा हो गया मैं...
कैफी आज़मी.
मैं रोज़गार के सिलसिले में
कभी-कभी उसके शहर जाता हूं तो
गुज़रता हूं उस गली से
वो नीम तारीक सी गली
और उसी के नुक्कड़ पे उंघता सा पुराना खम्बा
उसी के नीचे तमाम शब इंतज़ार करके
मैं छोड़ आया था शहर उसका
बहुत ही खस्ता सी रोशनी की छड़ी को टेके
वो खम्बा अब भी वहीं खड़ा है
फुतूर है ये मगर
मैं खम्बे के पास जा कर
नज़र बचाकर महल्ले वालों की
पूछ लेता हूं आज भी ये
वो मेरे जाने के बाद, आयी तो नहीं थी
वो आयी थी क्या?
-गुलज़ार
कभी-कभी उसके शहर जाता हूं तो
गुज़रता हूं उस गली से
वो नीम तारीक सी गली
और उसी के नुक्कड़ पे उंघता सा पुराना खम्बा
उसी के नीचे तमाम शब इंतज़ार करके
मैं छोड़ आया था शहर उसका
बहुत ही खस्ता सी रोशनी की छड़ी को टेके
वो खम्बा अब भी वहीं खड़ा है
फुतूर है ये मगर
मैं खम्बे के पास जा कर
नज़र बचाकर महल्ले वालों की
पूछ लेता हूं आज भी ये
वो मेरे जाने के बाद, आयी तो नहीं थी
वो आयी थी क्या?
-गुलज़ार
कहाँ आ के रुकने थे रास्ते, कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख, जो नहीं मिला, उसे भूल जा
वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बेखबर मेरी बात सुन, उसे भूल जा, उसे भूल जा
किसी आंख में नहीं अश्क-ए-ग़म, तेरे बाद कुछ भी नहीं है कम
तुझे ज़िन्दगी ने भुला दिया, तू भी मुस्करा, उसे भूल जा
न वो आंख ही तेरी आंख थी, न वो ख्वाब ही तेरा ख्वाब था,
दिल-ए-मुन्तजिर तो ये किस लिए तेरा जागना, उसे भूल जा
जो बिसात-ए-जाँ ही उलट गया, वो जो रास्ते से पलट गया..
उसे रोकने से हुसूल क्या, उसे मत बुला, उसे भूल जा
तुझे चाँद बन के मिला था जो, तेरे साहिलों पे खिला था जो,
वो था एक दरिया विसाल का, सो उतर गया, उसे भूल जा…
वो जो मिल गया उसे याद रख, जो नहीं मिला, उसे भूल जा
वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बेखबर मेरी बात सुन, उसे भूल जा, उसे भूल जा
किसी आंख में नहीं अश्क-ए-ग़म, तेरे बाद कुछ भी नहीं है कम
तुझे ज़िन्दगी ने भुला दिया, तू भी मुस्करा, उसे भूल जा
न वो आंख ही तेरी आंख थी, न वो ख्वाब ही तेरा ख्वाब था,
दिल-ए-मुन्तजिर तो ये किस लिए तेरा जागना, उसे भूल जा
जो बिसात-ए-जाँ ही उलट गया, वो जो रास्ते से पलट गया..
उसे रोकने से हुसूल क्या, उसे मत बुला, उसे भूल जा
तुझे चाँद बन के मिला था जो, तेरे साहिलों पे खिला था जो,
वो था एक दरिया विसाल का, सो उतर गया, उसे भूल जा…
Subscribe
Popular Posts
-
An Eternal Memory, Until We Meet Again... Those special memories of you, will always bring a smile. if only I could have you back, fo...
-
There are so many people out there who will tell you that you can't. What you've got to do is turn around and say, 'watch me...
Labels Cloud
Life Quotes
(380)
Sarcastic Quotes
(325)
Love Quote
(264)
Sad Quote
(200)
Funny Quotes
(126)
Wisdom Quotes
(89)
Inspirational Quotes
(61)
Hindi Urdu Poetry
(53)
Osho Quotes
(41)
Rumi Quotes
(16)
Meditation and Meditating
(14)
Relationship Quotes
(9)
Oscar Wilde Quotes
(8)
Albert Einstein Quotes
(7)
Death Quotes
(7)
Mark Twain Quotes
(7)
Bob Marley Quotes
(6)
Friendship Quotes
(5)
Khalil Gibran Quotes
(5)
William Shakespeare Quotes
(4)
Winston Churchill Quotes
(4)
Gautama Buddha Quotes
(3)
Adolf Hitler Quotes
(2)
Charlie Chaplin Quotes
(2)
Friedrich Nietzsche Quotes
(2)
Good Morning Quotes
(2)
Stephen Hawking Quotes
(2)
About Me
- Aseem Jha
- I am a freelance web designer located in Jabalpur, India. As an experienced web designer, I develop high-end custom web sites for all industries. I love working on new creative web design concepts. You will find samples of my work throughout my blog. Enjoy!